सतना – पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) विक्रम सिंह के निर्देशन में एवं नागौद एस.डी.ओ.पी. विदिता डागर(IPS) , मार्गदर्शन में थाना सिंहपुर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
ये है पूरा मामला
बतादें की सिंहपुर थाना के मर्ग क्र.55/24 की जांच पर पाया गया कि दिनांक 27.09.2024 को ग्राम धनखेर नाला के उस पार राम कल्यान सिंह निवासी धनखेर के साथ सुखेन्द्र सिंह, अभिलाष सिंह एवं सुखेन्द्र सिंह की पत्नी मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाये थे, जिन्हे गंभीर हालत मे बिड़ला अस्पताल सतना मे उपचार हेतु दिनांक 27.09.2024 को सुबह 10.20 बजे भर्ती कराये थे । उपचार के दौरान आज दिनांक 28.09.2024 को सुबह मृत्यु हो गयी है । मृतक राम कल्यान सिंह के पुत्र से घटना के संबंध मे पूछताछ कर कथन लिये गये, जो बताये कि दिनांक 27.09.2024 को सुबह 08.00 बजे मृतक को उसके घर के पास ग्राम शिवपुर सतना रैगांव रोड़ पर सुखेन्द्र सिंह, अभिलाष सिंह व सुखेन्द्र सिंह की पत्नी द्वारा लाठी डण्डा से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने की बात राम कल्यान सिंह द्वारा बताये जाने पर जानकारी होने की बात बताये । मृतक की सार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गयी, जिसमें पीएम कर्ता डांक्टर द्वारा – इन अवर ओपिनियन क्योस ऑफ डेथ इज हैमरहेज एण्ड शक ड्यू टू मल्टीपल इंजुरी सस्टेन्ड ऑन बडी । – इंजुरी आर फ्रेश एन्टीमार्टम ।- आल इंजरीस आर क्योस्ड बाई हार्ड, ब्लण्ट एण्ड हैवी आब्जेक्ट ।- मौनर ऑफ डेथ इज होमिसाइडल । मर्ग जांच कथन मृतक के लड़के एवं साक्षियों, निरीक्षण शव, प्राप्त सार्ट पीएम रिपोर्ट आदि से अपराध धारा 103(1), 3(5) बीएनएस का विरुद्ध सुखेन्द्र सिंह , अभिलाष सिंह व सुखेन्द्र सिंह की पत्नी सभी निवासी धनखेर हाल शिवपुर के प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । मामले के आरोपी सुखेन्द्र सिंह एवं अभिलाष सिंह दोनों निवासी ग्राम धनखेर थाना सिविल लाइन जिला सतना को आज दिनांक 04/10/24 को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है ।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में सिंहपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक शैलेन्द्र पटेल ,उप निरी. आर.पी. त्रिपाठी चौकी प्रभारी रैगाव,उप निरी. अजीत सिंह सायबर सेल सतना, सउनि राजनाथ शुक्ला,आर. अभिषेक यादव,आर. नरेन्द्र पटेल, आर. भरत बागरी की सराहनीय भूमिका रही ।