सतना – लोकसभा क्षेत्र के चार बार के सांसद भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह ने पांचवी भी विजयश्री हाशिल की है उन्होंने ने 459728 मत प्राप्त कर कांग्रेस से सतना विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू को लगभग 84955 मतों से पराजित कर जीत दर्ज कराई है। बता दें की मतगणना के शुरूआती दौर से ही बढ़त बनाए सांसद गणेश सिंह ने लगातार प्रत्येक राउंड मे आंगे बने रहे और अंत में कांग्रेस प्रत्याशी को पराजित कर दिया। बता दें की कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान में सतना विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू कुल 374,773 मत प्राप्त कर सके तो वही बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जो की पूर्व चार बार विधायक रह चुके नारायण त्रिपाठी ने कुल 185618 मत प्राप्त किया