विंध्य पत्रिका सतना – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंगलवार को रीवा जिले के दौरे पर थे,यहां चुनावी सभा को संबोधित करने के उपरांत मुख्यमंत्री सतना जिले के रामपुर बाघेलान पहुंचे जहां भाजपा विधायक विक्रम सिंह के निवास पर पहुंचकर उनके स्वर्गीय पिता पूर्व राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन रहे हर्ष नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना कि एवं शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहे।