सतना – जिले के नागौद थाना क्षेत्र की पोडी पुलिस चौकी का बोलेरो वाहन शनिवार की शाम सतना से रीवा जाते वक़्त सतना के सोहावल मोड के समीप अनियंत्रित होकर पेड में टकरा कर हादसे का शिकार हो गया,दुर्घटना में बोलेरो वाहन में सवार पोडी चौकी प्रभारी अरुण त्रिपाठी ,प्रधान आरक्षक पंकज मिश्रा व आरक्षक क्रांति सहित NDPS के मामले में गिरफ्तार आरोपी सूरज पटेल समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पहुचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किये जाने के उपरांत उन्हे रीवा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
जहां उपचार के दौरान आरक्षक क्रांति मिश्रा की मौत हो गयी। बता दें की पुलिस टीम NDPS मामले के मुल्जिम को नागौद से रीवा न्यायालय में पेश करने ले जा रही थी।
हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, नागौद एसडीओपी (IPS) विदिता डागर, डीएसपी ट्रैफिक संजय खरे, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल जिला अस्पताल पहुची इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी जिला अस्पताल में मौजूद रहा ।