सतना – जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के कारीगोही ग्राम में सोमवार की रात्रि लगभग 09 बजे पाईप लाइन डालने के लिए गड्ढे खोद रही केईसी कम्पनी की पोकलेन मशीन की चपेट में आने बाइक सवार 25 वर्षीय प्रिंस गौतम/पिता संतोष गौतम नामक युवक की मौत हो गयी प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो केईसी कम्पनी के द्वारा मनमाने तरीके से रात्रि के समय सड़क की खुदाई की जा रही थी इस दौरान मशीन की न तो लाइट जल रही थी और न ही उसमे रिफलेक्टर लगे हुए थे जो हादसे का मुख्य वजह रही। हादसे से आक्रोशित मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया सूचना पर धारकुंडी थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय मौक़े पर पहुचे हालात काबू पर नही आने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी दल बल के साथ मौक़े पर पहुचे और ग्रामीणों और मृतक के परिजनों से बातचीत कर विधी अनुरूप कार्यवाही किये जाने का आश्वाशन दिया और मृतक का शव जप्त कर पी एम हेतु बिरसिंहपुर मरचुरी पहुचवाया।तदोपरांत देर रात्रि ही मृतक के परिजनों की शिकायत पर धारकुंडी थाने में टाटा हिटाची मशीन MP 19 MM 2232 के आपरेटर के विरुद्ध धारा 279,304 के तहत मामला दर्ज किया ।तदोपरांत मंगलवार की सुबह कारीगोही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक द्वारा पुलिस की मौजूदगी में मृतक के शव का पी एम किया गया जिसके बाद पुलिस ने अन्त्येष्टि हेतु शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।