महिला मित्र के साथ घूमने आए युवकों का वीडियो – फोटो बनाकर ब्लैकमेलिंग करना बना मचखडा निवासी अरुण त्रिपाठी की निर्मम अंधी हत्या की वजह,सनसनीखेज मामले का पुलिस ने किया खुलासा,पुलिस टीम को SP ने दिया 10 हजार इनाम

vindhyapatrika.com
7 Min Read
filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: Auto; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 124.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

सतना – जिले के सभापुर थाना अंतर्गत नेवारी पहाड़ के समीप दिनदहाड़े मुख्य सड़क मार्ग पर मचखेड़ा निवासी अरुण त्रिपाठी नामक 40 वर्षीय व्यक्ति की अंधी हत्या मामले का पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा व चित्रकूट एसडीओपी रोहित राठौर के नेतृत्व में गठित सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी की पुलिस टीम ने खुलासा कर मामले के 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बीते दिनांक 03.10.2024 की दोपहर करीब 02.30 बजे यह सूचना प्राप्त हुई कि धारकुंडी जैतावारा रोड मचखडा गाव के पास रोड के किनारे अरुण त्रिपाठी पिता काशीराम त्रिपाठी निवासी मचखडा की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा हत्या कर दी गई है जिसका शव रोड के किनारे पडा है। मौके पर पुलिस टीम के साथ तत्काल पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर पूरे मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जिसके उपरांत घटना स्थल से मृतक की मोटरसायकल व शव को कब्जे मे लेकर पीएम वास्ते पीएचसी बिरसिंहपुर रवाना किया गया। फरियादी व सूचनाकर्ता द्वारा गोली से मारने का रिपोर्ट की गयी थी जिसकी तस्दीक हेतु शव को पीएचसी बिरसिंहपुर से जिला चिकित्सालय सतना फारेंसिंक टीम व मेडिकल कालेज की टीम से पीएम हेतु सतना रवाना किया गया। डाक्टर टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर मृतक अरुण त्रिपाठी की मृत्यु धारदार हथियार घोपदार चोट पहुंचाकर फेफडा ब्रस्ट होने से लेख किया गया है।

      *क्या है पूरा मामला*
जो पूरी घटना का वृतांत बताये कि दिनांक 02.10.24 को रितिक एवं संजू अपने महिला मित्रो के साथ घुमने के उदेश्य से मचखडा पहाड तरफ आये थे जहा मृतक अरुण त्रिपाठी द्वारा मोबाइल से उनका फोटो वीडियो बना लिया गया था। इसके बाद आरोपी द्वारा दस हजार रुपये की मांग की गयी एवं अन्यथा की स्थिति मे वह फोटो वीडियो वायरल करने के लिए बोला था। इससे घबराकर आरोपी द्वारा मृतक अरुण से बताया गया कि मेरे पास मात्र 2000 रु. है जो मृतक को दिये गए थे। किंतु मृतक अरुण त्रिपाठी दस हजार की मांग पर अडा रहा एवं शेष आठ हजार देने की बात कही और पैसे नहीं देने पर वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी दी। तब आरोपीगण वापस रीवा जाकर अन्य साथियो के साथ मिलकर मृतक अरुण त्रिपाठी की हत्या की साजिश रची एवं दिनांक 03.10.2024 को दोपहार करीब 01.30 बजे मचखडा पहुंचे। तीन ग्रुप बनाकर स्थान चिन्हित कर मृतक के खेत के पास मेन रोड पर खडे होकर अरुण त्रिपाठी का इंतजार करने लगे जब मृतक अरुण त्रिपाठी आया तो आरोपीगण द्वारा उसे रोककर उसके द्वारा बनाए गए फोटो वीडियो की मांग की जिससे आरोपीगण तथा मृतक अरुण त्रिपाठी के बीच वाद विवाद होने लगा तब सभी आरोपीगण मिलकर गाली गलौज कर लात घूंसे एवम लाठी डंडे से मृतक के साथ मारपीट करने लगे। मृतक अरुण त्रिपाठी लपटकर अपने पास रखी गुप्ती निकालने लगा जिसे रितिक ने पकड लिया एवं उसी गुप्ती से अरुण के चेहरे एवं सीने पर वार किया जिससे अरुण त्रिपाठी मौके पर लड़खड़ाकर आगे जाकर गिर पडा तब आरोपीगण अरुण त्रिपाठी का मोबाईल तथा हत्या में प्रयुक्त गुप्ती लेकर अपने मोटरसायकल से रीवा भाग गये। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त गुप्ती, मृतक का मोबाइल फोन का कवर तथा मोबाइल फोन टूटी हुई हालत में तथा मोटर साइकल जिनसे आरोपीगण घटनास्थल पहुंचे थे बरामद किया जा चुका है।

अंधी हत्याओं में अंत्येष्टि से पूर्व आरोपियों की गिरफ्तारी का सभापुर थाना प्रभारी ने बनाया रिकॉर्ड

सभापुर थाने की कमान जब से निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी ने संभाली है तब से अब तक की जितनी घटनाएं हुई किसी मामले का खुलासा पेंडिंग नहीं है,बतादें की अंधी हत्याओं के मामले में मृतक के शव का अंतिम संस्कार होने से पूर्व ही घटना घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने का रिकॉर्ड सभापुर थाना प्रभारी और उनकी पुलिस टीम ने बनाया है बीते दिनों बिरसिंहपुर निवासी धर्मेंद्र नामदेव नामक युवक की हत्या के मामले में भी चंद घंटों में ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते:-

1. रामखेलावन साकेत उर्फ रितिक पिता रन्नू लाल साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी सुरसाखुर्द थाना कर्चुलियान जिला रीवा

2. अमित साकेत पितारामलाल साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी रायपुर खैरा नई वस्ती थाना चोरहटा जिला रीवा

3. साजन उर्फ संजू साकेत पिता कामता प्रसाद साकेत निवासी सुरसाखुर्द

4. कृष्णा लखेरा पिता संतोष लखेरा उम्र 18 वर्ष निवासी खैरी नईबस्ती थाना चोरहटा। एवं 04 किशोर (नावालिक)

*प्रकरण मे सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 10000 रु के नगद ईनाम से किया जाएगा पुरस्कृत*
सम्पूर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात विक्रम सिंह कुशवाह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट रोहित राठोर, वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर महेंद्र सिंह, थाना प्रभारी सभापुर रावेन्द्र द्विवेदी, निरी उमेश प्रताप सिंह, निरी. अभिनव सिंह, निरीक्षक विजय सिंह, उप निरीक्षक विजय त्रिपाठी, उप निरीक्षक अजीत सिंह, उप निरीक्षक अशोक गर्ग, उनि. दिलीप मिश्रा, उनि. अभिषेक पाण्डेय उनि. विजय सिंह, उप निरी. नेहा ठाकुर, स उ नि दीपेश कुमार, प्र आर अनिल विश्वकर्मा, आर मुकेश यादव, चोरहटा थाना रीवा से प्र आरक्षक के पी सिंह, आरक्षक नीरज पांडेय, थाना रामपुर बघेलान से, प्र अनूप, प्र आर चितेन्द्र, ओम और प्रवीण, पुलिस लाईन से प्र आरक्षक आशीष और प्रिंश। प्र आर वीपेन्द्र मिश्रा, प्र आर असलेन्द्र सिंह, प्र आर प्रवीण मिश्रा आर संजय यादव, आर राहुल सिंह पटेल, आर मुकेश आवासे को पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा 10 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया जावेगा ।

Share This Article
Leave a comment