सतना – जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के सुतीक्ष्ण आश्रम के समीप नेवारी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति लाश मिली सूचना मिलते ही सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे मृतक की पहचान मछखड़ा निवासी अरुण त्रिपाठी नामक 40 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई मृतक गंभीर रूप से घायल है लाश के समीप ही 100 मीटर की दूरी पर मृतक की बाइक भी गिरी पड़ी मिली है बाइक और लाश की दूरी के बीच सड़क पर खून के छीटे भी पड़े हुए हैं, गोली मार कर हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है,पुलिस ने मृतक का शव जप्त कर पीएम के लिए मरचुरी पहुंचाये जाने के उपरांत मामले की जांच शुरू कर दी। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान खबर लिखे जाने तक नही हो सकी, हलाकि पुलिस द्वारा आरोपियों की तस्दीक किये जाने के प्रयास तत्परता से से किये जा रहे है ।पीएम हेतु दो डॉक्टरों की टीम बुलाई गई,बिरसिंहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक डॉक्टर सुनील सिंह एवं कारीगोही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर संजय शर्मा मृतक के शव का पीएम करने पहुचे, किंतु शव की स्थित देखकर डॉक्टरों ने सुझाव दिया की मृतक के शका पी एम जिला अस्पताल में किये जाने लायक है, जिसके उपरांत मृतक का शव पी एम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, कल सुबह वहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मृतक के शका पी एम किया जावेगा।