सतना – धार्मिक नगरी मैहर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले चैत्र नवरात्रि मेले में अत्यधिक संख्या में श्रृद्धालु मां शारदा के दर्शन के लिये पहुंचते हैं। इस दौरान सतना, रीवा एवं कटनी की ओर से दर्शनार्थी पैदल आते हैं। मैहर में 9 से 18 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि मेले में अत्यधिक संख्या में दर्शनार्थियों के पहुंचने और भारी वाहनों के कारण संभावित दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मैहर रानी बाटड ने 8 अप्रैल से 18 अप्रैल तक मैहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार सुबह 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक भारी वाहन मैहर शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। शेष समय में भारी वाहन धीमी गति से वाहन चलायेंगे।