*सतना –* पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में नागौद एसडीओपी IPS विदिता डागर द्वारा जानवरो की तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु अभियान चलाया है जिसके तहत नागौद अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों से जानवरो की तस्करी पूर्ण रूप से बंद कराने हेतु जानवरो की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है । इसी अभियान के तहत कार्यवाही की गई ।
शुक्रवार – शनिवार की दरमियानी रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर SDOP विदिता डागर(भापुसे) द्वारा कार्यवाही हेतु एक विशेष टीम गठित की गई तब पुलिस टीम द्वारा स्वतंत्र साक्षियो के साथ नाकाबंदी करते हुए सोनौर चौराहा मे सतना की ओर से आ रहे सफेद रंग के ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ा,ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में कुल 61 नग छोटे बडे भैस पडवा क्रूरता पूर्वक भरे हुए मिले ट्रक के चालक जाबिर अली एवं उसके साथ ट्रक मे बैठे 2 अन्य व्यक्ति गुड्डू व मो. अनीस से पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया के मवेशियों को बेचने के उद्देश्य से उ.प्र ले जा रहे,ट्रक में लदी भैस के संबंध में कागजात व जानवरो के परिवहन के संबंध में वैध कागजात नहीं होने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से अशोक लिलैंड कंपनी का ट्रक क्र. UP96T8242 को 61 नग भैस पडवा सहित जप्त कर ट्रक में लदी सभी भैंस व पडवा को पोषण एवं सुरक्षा हेतु ग्राम खटोला स्थित गौशाला में दाखिल कराया
*IPS विदिता डागर ने जानकारी देते हुए बताया की* आरोपियों से पूछताछ करने पर जानवरो की खरीदी एवं परिवहन एवं बिक्री मे सतना के निहाल अख्तर का शामिल होना बताये जाने से प्रकरण में निहाल अख्तर को भी आरोपी बनाया है सभी आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनयम की धारा 11 (1) घ एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192A के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
*सराहनीय भूमिका*
उक्त कार्यवाही में विदिता डागर (भापुसे) एसडीओपी नागौद,
कोठी थाना प्रभारी उपनिरी. रूपेन्द्र सिंह राजपूत, सउनि अश्वनीधर द्विवेदी प्रआर. सुधीश अग्रिहोत्री, प्र.आर विक्रम सिंह आर मनोज गुप्ता , आरक्षक शशांक द्विवेदी , पंकज कुशवाहा , राजपाल बागरी, मानवेन्द्र सिंह, मआऱ. प्रीती शुक्ला, सैनिक राजेश बागरी की सराहनीय भूमिका रही ।