मझगवां बाईपास में दो कारों में भिड़ंत होने से हुआ सड़क हादसा,दुर्घटना में 03 लोग गम्भीर रूप से हुए घायल

vindhyapatrika.com
1 Min Read

सतना – जिले के मझगवां में  सतना-चित्रकूट  बाईपास मार्ग पर शनिवार की दोपहर मारुति ढाबा के सामने दो कारों में भिंडत होने से सड़क हादसा हो गया उक्त सड़क हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गये तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। हादसे में दोनों कारों के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है की एक कार सतना से चित्रकूट और दूसरी चित्रकूट से सतना तरफ जा रही थी। हादसे के कारण इस मार्ग पर कुछ समय तक यातायात भी बाधित रहा। जिसे बाद में दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवा कर पुलिस ने सामान्य कराया।

Share This Article
Leave a comment