सतना – जिले के मझगवां कस्बे में मुख्य बाजार पर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैध रूप से निर्मित 92 मकानों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद कलेक्टर ने उक्त मकानों को गिराए जाने का आदेश जारी किया कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किए जाने के उपरांत राजस्व अमले ने अवैध मकानों को चिन्हित कर आज शनिवार को उक्त मकान को गिराने की कार्यवाही आरंभ की बता दें कि कुल 92 मकानों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का आदेश जारी किया गया था, किंतु इस बीच जब चिन्हित अतिक्रामकों को उनका मकान गिराए जाने का नोटिस राजस्व अमले द्वारा दिया गया तो लगभग 40 लोगों ने सिविल न्यायालय से स्थगन प्राप्त कर लिया किंतु अन्य 52 लोग स्थगन प्राप्त नहीं कर सके जिसके उपरांत आज लगभग 52 मकानों के गिराए जाने की कार्यवाही राजस्व अमले द्वारा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की जा रही है।
पूरी कार्यवाही में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा 6 कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है।
वहीं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा चित्रकूट एसडीओपी रोहित राठौर के नेतृत्व में मझगवां थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे, सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी, बरौधा थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह एवं पुलिस लाइन से आए निरीक्षक समीर खान के साथ भारी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
बाइट मझगवां एसडीएम जितेंद्र वर्मा