नवरात्रि मेले के मद्देनजर SDM विकास सिंह व CSP राजीव पाठक ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लगी दुकानों को हटाया

vindhyapatrika.com
1 Min Read

मैहर – आगामी 08 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि मेले के मद्देनजर एसडीएम विकाश सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक एवं तहसीलदार जितेंद्र पटेल ने शारदा माता मंदिर परिसर पहुच मंदिर समिति कर्मचारियों के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण किया।
इस दौरान मंदिर परिसर में अवैध अतिक्रमण को हटाने की लिए समझाइश देते हुए अवैध दुकानों एवं फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाने की कार्यवाही की गई साथ ही दुकानदारों से उपनी दुकानो के बाहर साफसफाई करने और दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के बाहर डस्टबीन रखने के निर्देश दिए व मैहर माता मंदिर आने वाले दर्शनाथिर्यो के साथ अच्छा व्यवहार करने व दर्शनार्थियों की हर संभव मदद करने की दुकानदारों से अपील की ।

Share This Article
Leave a comment