मैहर नेशनल हाईवे 30 पर हाईवा से टकराई यात्री बस,09 की मौत

vindhyapatrika.com
2 Min Read

मैहर जिले के नादन थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर शनिवार रात करीब 11 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 09 लोगों की मौत हो गई, बता दें की प्रयागराज से नागपुर जा रही यात्रियों से भरी बस देहात थाना से एक किलोमीटर आगे सड़क पर ढाबा के सामने हाइवा (ट्रक) से टकरा गई। देररात 3 बजे तक 10 लोगों की मौत हो चुकी थी। रात 1.50 बजे तक बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने और अस्पताल भेजने का सिलसिला जारी रहा। हादसे में 21 यात्री घायल हुए हैं। शुरुआती दौर में बस से निकाल कर सभी को मैहर अस्पताल भेजा गया। देर रात 8 गंभीर घायलों को सतना जिला अस्पताल, 10 घायलों को अमरपाटन अस्पताल भेजा गया। जबकि 5 घायल मैहर अस्पताल में भर्ती किए गए। बस में 35 से 40 यात्री सवार थे पुलिस ने बताया कि यूपी 72 एटी 4952 नंबर की बस इस रूट की रेगुलर बस है। घटना के बाद पुलिस जब पहुंची तो वहां चीख पुकार मची थी। फौर नही मैहर से एंबुलेंस, जेसीबी कटर मशीन बुलाकर रेस्क्यू शुरू किया गया। बस का बायें तरफ का अगला हिस्सा हाईवे में आधा तक घुस गया है। इसलिए जान माल का नुकसान हुआ है। अंदर फंसे यात्रियों को निकालने के लिए मैहर, अमरपाटन के पुलिस बल सहित ग्रामीणों की भी मदद ली जा रही है। रात 12.30 बजे रात तक पांच शव को बाहर निकाल लिया गया था। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे।

Share This Article
Leave a comment