पर्यटन बोर्ड व संस्था ने हेरिटेज मैराथन दौड़ का किया आयोजन

vindhyapatrika.com
1 Min Read

मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड और नागपुर की संस्था एडवेंचर एंड यू के माध्यम से खजुराहो में हेरिटेज मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ का आयोजन सर्किट हाउस के पास आर एम ऑफिस से किया गया। इस दौड़ में हैदराबाद, पुणे, भोपाल ,दिल्ली, विदिशा इंदौर ,खजुराहो, छतरपुर, मुंबई इत्यादि शहरों के 352 प्रतिभागियों के द्वारा भाग दिया गया। मैराथन में 21-10 और 5 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई दौड़ का शुभारंभ बोर्ड के संयुक्त संचालक डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव और सहायक संचालक के के सिंह ने किया इस दौरान राजनगर तहसीलदार, जनपद सीईओ राकेश शुक्ला मौजूद रहे। इस दौरान बोर्ड के अधिकारियों ने प्रतिभागियों का सम्मानित किया।

Share This Article
Leave a comment