जैतवारा थाना पुलिस ने 10 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश

vindhyapatrika.com
1 Min Read

*सतना –*  पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में जिले के जैतवारा थाना प्रभारी निरीक्षक पवन शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सतना न्यायालय से जारी  गिरफ्तारी वारंट मामले के 10 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक पवन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की फरार आरोपी पवन पाठक/पिता भोला पाठक निवासी संत टोला,
सीला सेन/पति रामआश्रय सेन निवासी संत टोला,रामआश्रय सेन/पिता ददन सेन निवासी संत टोला,
शिवेन्द्र चौधरी/पिता सुंदर लाल निवासी चिल्ला,सतेंद्र चौधरी/ पिता सुंदरलाल चौधरी निवासी चिल्ला,
सन्तु उर्फ संत लाल सिंह/पिता नरेन्द्र सिंह भिटारी,स्वतन्त्र गौतम/पिता महेंद्र गौतम निवासी चिल्ला,उपेन्द्र सिंह/पिता मोहन सिंह निवासी मेहुति,सोनम उर्फ पूनम देवी सेन/पति अमित सेन निवासी संत टोला व अमित सेन/रामआश्रय सेन निवासी संत टोला जैसे कुल 10 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

Share This Article
Leave a comment