सतना – पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में सिंहपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजय अहिरवार की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से गुम हुई नाबालिक बालिका को दस्तयाब उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया सिंहपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजय अहिरवार ने बताया कि फरियादिया ने अपने पति के साथ थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करायी कि मै तथा मेरे पति अधियां वाले खेत की रखवाली करने रात 08.00 बजे खाना पीना खाकर बच्चों को खिला कर खेत चले गये थे । दिनांक 05.12.2024 को सुबह समय करीबन 07.00 बजे घर आयी तो 17 वर्षीय सबसे बड़ी लड़की घर में दिखायी नहीं दि, लड़के से पूछी कि दीदी कहां गयी है तो वह बताया कि जब मैं सुबह 06.00 बजे जगा तो दीदी घर पर नहीं थी । उक्त लड़की की पता तलाश आस-पास नात रिश्तेदारियों मे फोन लगा कर किया जो कोई पता नहीं चला । मुझे लगता है कि कोई अज्ञात बदमाश मेरी लड़की को बहला-फुसला कर अपहरण कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है । दौरान विवेचना अपह्ता की पता तलास रैगांव,सतना, नागौद एवं रेलवे स्टेशन सतना में किया अपह्ता दस्तयाब हो गई जिसे पूछताछ कर कथन लेख किया गया जो घर से अपने दीदी के यहां अपनी मर्जी से घुमने चली गयी थी । अपह्ता के द्वारा किसी भी घटना का घटित होना नही बताया है । अपह्ता को परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
*सराहनीय भूमिका* – उक्त कार्यवाही में सिंहपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजय कुमार अहिरवार ,सउनि सी.पी. वर्मा,आर.भरत बागरी,आर. अभिषेक यादव,म.आर. क्षमा ताम्रकार को सराहनीय भूमिका रही।