सतना – जिले के चित्रकूट विधानसभा अंतर्गत जैतवारा थाना क्षेत्र के गलबल निवासी युवक की बीते दिन प्रेम नगर स्थित रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने मामले पर परिजनों द्वारा जिले के सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ मुकेश सुमन नामक सहायक उप निरीक्षक द्वारा मृतक को प्रताड़ित किए जाने व उसके साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाकर मृतक का शव सड़क पर रखकर जैतवारा में चक्का जाम कर दिया घंटों चले चक्का जाम के उपरांत चक्का जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से चर्चा के उपरांत मौके पर मौजूद अधिकारियों व पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर आरोपी पुलिस कर्मी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किए जाने की बात कही विधायक ने यह भी कहा कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं होता तब तक वह म्रतक के परिजनों व ग्रामीणों के साथ चक्का जाम व प्रदर्शन में शामिल रहेंगे।
बता दें कि सुबह के लगभग 6:00 बजे से शुरू हुआ चक्का जाम लगातार 7 घंटे से अब तक अनवरत जारी है।
चक्का व प्रदर्शन के दौरान विंध्य पत्रिका से बातचीत करते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने बताया की मृतक द्वारा अपने मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी किंतु पुलिसकर्मियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी तो मृतक ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की शिकायत बंद करने के संबंध में सिटी कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक मुकेश सुमन द्वारा उस पर दबाव डाल कर शिकायत बंद कराई जा रही थी पर मृतक पुष्पेंद्र प्रजापति द्वारा शिकायत बंद नहीं कराई जा रही थी तो पुलिसकर्मी ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और कई बार उसके साथ मारपीट भी कि मामले पर आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही की जानी चाहिए, विधायक ने यह भी कहा कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मी के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं होता तब तक वह परिजनों व ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन में शामिल रहेंगे।