सतना – जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में शनिवार देर शाम दो गुटों के बीच मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पार्टी पर पथराव किया गया। इस घटना में एक आरक्षक राम सेवक गोले गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके मुंह पर पत्थर लगने से होंठ फट गए और दो दांत टूट गये हैं। पुलिस अब पथराव करने वाले आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। थाना प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी कि बाड़े में मवेशी बांधने के विवाद को लेकर दो पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए। झगड़े की गंभीरता को देखते हुए थाना से अतिरिक्त बल और डायल 100 को मौके पर भेजा गया। जैसे ही पुलिस गांव पहुंची, वहां दोनों पक्षों के कई लोग एक-दूसरे पर पथराव कर रहे थे। पुलिस के आते ही कुछ लोग भाग गए, जबकि कुछ ने छिपकर पत्थर फेंकना जारी रखा। आरक्षक राम सेवक गोले के घायल होने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। इसके बाद दोनों पक्ष पुलिस थाना पहुंचे और शिकायतें दर्ज कराईं।पुलिस ने फरियादी शिवांशु द्विवेदी की शिकायत पर प्रेमलाल कोल समेत अन्य के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया। इसी प्रकार, प्रेमलाल की शिकायत पर भी शिवांशु और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अभी तक दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। पुलिस ने संकेत दिया है कि जैसे ही आरक्षक पर हमला करने वाले की पहचान हो जाएगी, तीसरी एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।