सतना – जिले के सभापुर थाना अंतर्गत बैरहना मोड़ के समीप बिरसिंहपुर – सेमरिया स्टेट हाईवे 52 मुख्य सड़क मार्ग पर दो बाइकों में आपस में टक्कर होने से सड़क हादसा हो गया,हादसे में बाइक सवार एक वृद्ध समेत दो अन्य युवक हुए गंभीर रूप से घायल। दुर्घटना का शिकार हुए तीनों घायलों को उसी रास्ते से गुजर रहे धारकुंडी थाना प्रभारी अभिषेक पांडे ने उपचार हेतु बिरसिहपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत वृद्ध को मृत घोषित किया,साथ ही गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार उपरांत जिला अस्पताल रेफर किया गया
मामले की जानकारी लगते ही सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच घायलों को जिला अस्पताल के लिए रवाना कराए जाने के उपरांत कार्यवाही में जुटे हुए हैं ।