कंडम हालत में सड़क में दौड़ रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी,हादसे में दर्जनों यात्री घायल। घायलों की अस्पताल पहुचाने नही मिल सकी एम्बुलेंस।

vindhyapatrika.com
1 Min Read

सतना – जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के देवरा ग्राम में शुक्रवार की सुबह मिश्रा ट्रेवल्स की रीवा से चित्रकूट जा रही यात्री बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलटने से सड़क हादसा हो गया हादसे में दर्जनों की संख्या में यात्री घायल हुए दुर्घटना की जानकारी लगते ही मौक़े पर पहुचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही एम्बुलेंस वाहन हेतु हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क किया किंतु एक घंटे का समय बीतने के बाद भी एम्बुलेंस वाहन नही मिल सका तो स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी वाहनों से उपचार हेतु बिरसिंहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर घायलों का उपचार जारी है। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो दुर्घटना का शिकार हुई उक्त बस भारी स्पीड में चल रही थी बस जिस कारण अनियंत्रित होकर पलटी। पूरी बस कंडम हालत में होने के बावजूद भी सड़क पर दौड़ रही थी जिस कारण एक बार फिर बस में सवार यात्री हादसे का शिकार हुए।
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे धारकुंडी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पांडे कार्यवाही में जुटे हुए हैं।

Share This Article
Leave a comment