बिरसिंहपुर में चाय समोसे की दुकान में संचालित अवैध क्लीनिक में स्वास्थ्य विभाग की दविस, दवाइयां व दस्तावेज जप्त

vindhyapatrika.com
2 Min Read

सतना – जिले सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में होटल में चल रहे अवैध अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ छापामार कार्यवाही की गई, बिरसिंहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेश मिश्रा व कारीगोही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय शर्मा और आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र पटेल के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने छापामार कार्यवाही कर दस्तावेज व दवाइयां जप्त की।

डॉ देवेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रीवा की महिला बीते कई महीनों से प्रत्येक महीने की 10 व 24 तारीख को रमेश होटल में शिविर लगाकर लोगों के उपचार के नाम पर दवाइयां बेंच रही थी मामले की शिकायत मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की गई तो उक्त महिला द्वारा लोगों को दवाइयां दी जा रही थी वैधानिक दस्तावेज मांगे जाने पर उक्त महिला द्वारा अपने पति जनरेल सिंह निवासी जिला रीवा के नाम के कुछ दस्तवेज दिखाए जा रहे थे। मौके पर को बल्ड प्रेशर चेक करने वाला व्यक्ति था वह ड्राइवर था और जो दवाइयां वितरित कर रहा था वह भी वैधानिक नहीं था, उक्त क्लीनिक का सीएमएचओ कार्यालय से कोई पंजीयन भी नहीं है, मामले पर मौके पर पाई गई दवाइयां व दस्तावेज जप्त कर लिया गया है मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी और वरिष्ठ अधिकारियों की मार्गदर्शन अनुसार अग्रिम कार्यवाही कि जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभापुर थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी के निर्देशन में उपनिरीक्षक अशोक गर्ग के नेतृत्व में पुलिस बल भी तैनात था।

Share This Article
Leave a comment