बिरसिंहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखा रुशल वाईपर सांप ,मचा हड़कंप, दहशत में स्वास्थ्य कर्मी

vindhyapatrika.com
1 Min Read

सतना – जिले के बिरसिंहपुर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 04 मई दिन शनिवार की शाम लगभग 06 बजे उस वक्त हडकंप मच गया जब अजगर जैसा दिखने वाला सर्फ अचानक अस्पताल परिसर में दिख गया। जानकार बताते हैं कि उक्त सर्प रूसल वाइपर प्रजाति का अति जहरीला सर्प है। अस्पताल परिसर में उक्त सर्फ के दिखने से आस – पास के स्थानीय निवासी व स्वास्थ्य कर्मी डर के साये में आ गए आनन – फानन में मामले की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा मझगवां वन रेंज अधिकारी पंकज दुबे को दी गई इसके उपरांत बिरसिंहपुर वन चौकी प्रभारी ब्रजकिशोर पांडे फॉरेस्ट गार्ड के साथ मौके पर पहुंचे किंतु तब तक उक्त सर्प पास में बने बिल में घुस गया था,वन विभाग की टीम सीसीटीवी फुटेज में सर्प की फोटो देखने के उपरांत यह कहते हुए वापस चली गई कि अभी हमारे पास कोई एक्सपर्ट नहीं है कल सुबह एक्सपर्ट को बुलाकर उक्त सर्प को पकड़ने का प्रयास करेंगे। जबकि अस्पताल में 24 घंटे आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं संचालित होने की वजह से दिन रात लोगों का आवागमन बना रहता है बावजूद वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मामले पर लापरवाही बरती गई।

Share This Article
Leave a comment