भूगोल की शिक्षिका द्वारा पढाने विद्यालय नहीं आने से नाराज शासकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय गेट पर जड़ा ताला

vindhyapatrika.com
3 Min Read
filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: NightHDR; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 80.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

सतना – जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में स्थित पी एम श्री शासकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं ने मंगलवार की शाम लगभग 4:30 बजे विद्यालय गेट पर ताला लगा दिया और भूगोल विषय के शिक्षक को व्यवस्था किये जाने की मांग की दफ्तियां लेकर नारे बाजी करने लगी छात्राओं का कहना था की उनके विद्यालय में पदस्थ भूगोल विषय की शिक्षिका मणिमाला त्रिपाठी छात्रावास में अटैच होने के बाद से ही पढ़ाने नही आती और उनकी पदस्थ होने की वजह से उनकी जगह किसी अतिथि शिक्षक की भी प्रतिस्थापन नहीं हो पा रहे शिक्षिका मणिमला त्रिपाठी की वेतन भी कन्या विद्यालय से जारी हो रही शिक्षिका बालक हर्ष कंडी विद्यालय में भी पढ़ना नहीं जाती उसके बावजूद भी उनकी उपस्थिति वहां के विद्यालय प्रबंधन द्वारा जारी की जा रही इसीलिए उक्त शिक्षिका मनमानी पर उतारू छात्राओं का कहना था कि जुलाई माह से अब तक 03 महीने पूरे होने को है किंतु भूगोल विषय की पढ़ाई नहीं शुरू हो सकी।

मामले की जानकारी लगते ही बिरसिंहपुर तहसीलदार परमसुख बंसल सभापुर थाना पुलिस बल के साथ कन्या विद्यालय पहुंचे और छात्राओं से बातचीत कर सीख रही भूगोल विषय की पढ़ाई शुरू कराई जाने का आश्वासन देते हुए विद्यालय गेट का ताला खुलवाया इस दौरान छात्राओं ने तहसीलदार को लिखित मांग पत्र देकर ज्ञापन सौंपते हुए दशहरा से पूर्व शिक्षक की व्यवस्था कराई जाने का आग्रह किया।

बताया जा रहा है कि शासकीय कन्या विद्यालय बिरसिंहपुर में पदस्थ भूगोल विषय की शिक्षिका मणिमला त्रिपाठी बीते 5 वर्षों पूर्व छात्रावास की वार्डन के पद पर नियुक्त हुई थी जिनका दायित्व विद्यालय में छात्राओं को पढ़ाए जाने के साथ-सा द छात्रावास की देखरेख करना भी है किंतु तब के विद्यालय प्रचार उमेश कुमार द्विवेदी और युक्त शिक्षा के मध्य हुए वाद – विवाद के उपरांत उक्त शिक्षिका ने कन्या विद्यालय आना ही बंद कर दिया और अपनी उपस्थिति बालक हायर सेकेंडरी स्कूल बिरसिंहपुर में देने लगी और उसी विद्यालय की उपस्थिति के आधार पर शासकीय कन्या विद्यालय से उक्त शिक्षिका का वेतन जारी होने लगा और तब से अब तक यही क्रम चलता आ रहा है। जबकि शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में पहले से ही भूगोल विषय का शिक्षक पदस्थ हैं जिससे उक्त शिक्षिका को वहां भी पढ़ाने नहीं जाना पड़ता।

इनका कहना है

शासकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा भूगोल विषय की पढ़ाई नही होने से नाराज होकर विद्यालय के गेट पर ताला लगाए जाने मामले की जानकारी मिली है उक्त विद्यालय में पदस्थ भूगोल विषय की शिक्षिका मणिमाला त्रिपाठी छात्रावास की वार्डन का काम देख रही है किंतु उसके साथ उनका मुख्य कार्य विद्यालय में छात्राओं को पढ़ाना है यदि वह पढ़ाने नहीं जा रही हैं तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

नीरव दीक्षित जिला शिक्षा अधिकारी जिला सतना

Share This Article
Leave a comment