भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर बिरसिंहपुर में विप्रसभा उपरांत निकाली गई शोभा यात्रा

vindhyapatrika.com
2 Min Read
filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: Auto; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 119.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

*सतना –* जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में श्री श्री 108 श्री बद्री प्रपन्नाचार्य युवराज स्वामी के मुख्यआतिथ्य में  स्थानीय प्रियांशी मैरिज गार्डन में विप्र सभा का आयोजन हुआ आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि युवराज स्वामी द्वारा परशुराम भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वन कर प्रतिमा में पुष्प माल्यार्पण और पूजा अर्चना कर की गई।

तदोपरांत उपस्थित विप्र बंधुओ द्वारा स्वामी जी को पुष्प माल्यार्पण कर स्वागत किया

तदोपरांत युवराज स्वामी द्वारा विप्र सभा को संबोधित कर भगवान परशुराम के समस्त आचरण ग्रहण करने समाज के हित मे कार्य करने का आग्रह किया

विप्र सभा के उपरांत परशुराम की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई

शोभा यात्रा बिरसिंहपुर के स्थानीय प्रियांशी मैरिज गार्डन से चलकर बस स्टैंड प्रांगण होते हुए गल्ला मंडी से गुजर कर गैवीनाथ शिव मंदिर के रास्ते से राम जानकी मंदिर के समीप स्थित मुख्य सड़क मार्ग से चलकर नगर भ्रमण किया शोभायत्रा के भ्रमण के दौरान जगह – जगह पर स्थानीय लोगों द्वारा पूजा अर्चना की गई तदोपरांत शोभायात्रा पुनः प्रियांशी मैरिज गार्डन पहुंची जहां प्रसाद वितरण उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share This Article
Leave a comment