सतना – पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी की पुलिस टीम ने शहर के जमुना कालोनी डालीबाबा मैंदान से कोरेक्स की तस्करी कर रहे आरोपी करन चौधरी पिता स्व. राजेश चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी बजरहाटोला सतना को गिरफ्तार किया है।
सिटी कोतवाल निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 09.01.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जमुना कालोनी डालीबाबा मैंदान में एक व्यक्ति नशीली कफ शीरप बिक्री करने हेतु लिए खडा है। पुलिस द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । जो वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी की गई तो मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति खडा दिखा। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया । परंतु घेराबंदी बेहतरीन होने के कारण भागने मे सफल नही हुआ एवं पुलिस द्वारा पक़ड लिया गया । पुलिस द्वारा संदेही का नाम पता पूछने पर अपना नाम करन चौधरी पिता स्व. राजेश चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी बजरहाटोला सतना थाना सिटी कोतवाली जिला सतना का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर एक बोरी के अंदर 07 पैकेटो में कुल 210 नग नशीली कफ सीरप की भरी हुई शीशियां पाई गई। इस संबंध मे वैध दस्तावेज चाहे गए जो संदेही के द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किए । जिससे आरोपी के कब्जे से 210 नग कफ सीरप जप्त की जाकर अपराध धारा 5/13 ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम एवं 08,21,22 एन डी पी एस एक्ट का पाए जाने से गिरफ्तार किया गया है । न्यायालय में पेश किया गया।
*जप्त सामग्री-* 07 पैकेटों मे 210 नग ओनरेक्स कफ सीरप कीमती 63000/- रुपये
अवैध नशीली कफ सीरप की तस्करी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment