*सतना –* जिले के बरौंधा कस्बे में स्थित आईटीआई महाविद्यालय के सामने मुख्य सड़क मार्ग पर अवैध देसी कट्टा व कारतूस के दम पर रास्ते से आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बरौंधा थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुच कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपी मोहनलाल यादव उर्फ चुरकी/पिता महेश यादव उम्र 26 वर्ष निवासी नकैल थाना बरौंधा जिला सतना को एक 315 बोर के देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया मामले पर आरोपी के विरुद्ध थाना बरौंधा में अपराध क्रमांक 39/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 11,13 ए.डी. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।