सतना – जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के आमा बस स्टैंड में बस कंडक्टर से अडीबाजी करते हुए पैसों की मांग करने एवं पैसे नहीं देने पर कंडक्टर व ड्राइवर से मारपीट करने मामले में फरार आरोपियों को पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में सिंहपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अजय अहिरवार की पुलिस टीम में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया, ज्ञात हो कि मामले के मुख्य आरोपी सार्थक सिंह बघेल उर्फ नमों सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी नीलेश कुमार उपाध्याय पिता मुन्नालाल उपाध्याय उम्र 25 वर्ष निवासी नोनिया थाना नागौद ने रिपोर्ट किय़ा कि दिनांक 03/12/24 को समय 08.45 बजे सुबह पनगरा से अपने नम्बर पर अपनी बस को लेकर आमा बस स्टैण्ड पहुंचकर बस को खड़ीकर मैं व ड्रायवर धीरेन्द्र कुशवाहा खड़े थे, तभी समय करीबन 09.00 बजे ग्राम भाजीखेरा के नमो सिंह बघेल, निखिल सिंह बघेल एवं कैलाश गर्ग आये और बस की चाभी निकाल लिये और हम दोनों को गालिया देते हुये बोले कि बडे गुंडा बनते हो, यहां बस चलानी है तो हम लोगों को शराब पीने व खाने के लिये पैसा देना पडेगा, हम यहां के गुंडा है और तुम्हे हम लोगों को गुंडा टैक्स देना पडेगा, मैं और ड्रायवर धीरेन्द्र कुशवाहा गाली देने से मना किये, तो तीनों लोग हम दोनों को हाथ मुक्का से मारपीट किये, कुछ देर बाद समय करीबन 09.50 बजे हमारे मालिक की दूसरी बस क्रमांक MP-19-P-1173 आमा बस स्टैण्ड पहुंची, तो नमो सिंह बघेल, निखिल सिंह बघेल एवं कैलाश गर्ग तीनों लोग उस बस के ड्रायवर राजेश कुमार वर्मा को बस से नीचे उतार कर बस की चाभी निकाल लिये और ड्रायवर राजेश कुमार वर्मा को भी मां बहन की बुरी – बुरी गालिया देते हुये बोले कि यहां से बस निकालना है, तो शराब पीने व खाने के लिये पैसा देना पडेगा, नही तो यहां से बस मत निकालना कहते हुये हाथ मुक्का झापड़ से मारपीट किये व बस के बाये तरफ का साइड ग्लास भी तोड़ दिये, जिससे एक हजार रुपये का नुकसान हुआ है तथा मारपीट से राजेश कुमार वर्मा को बाये आंख व बाये तरफ की पसली में दर्द है, हल्ला गोहार किये, तो कंडेक्टर हरी कुशवाहा, खलासी नीरज कुशवाहा और शिव प्रसाद विश्वकर्मा निवासी पनगरा आकर बीच बचाव किये, तब तीनों लोग बोल रहे थे कि मादरचोदों यहां से बस निकालना है गुंडा टैक्स देना पडेगा, नही तो जान के खत्म कर देगें, कहते हुये वहां से चले गये । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपियों की पता तलास की गई । मामले के आऱोपी सार्थक सिंह बघेल उर्फ नमों सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है । मामले के आरोपी कैलाश गर्ग एवं निखिल सिंह बघेल दोनो निवासी भाजीखेरा को आज दिनांक तीस दिसंबर को गिरफ्तार कर नागौद न्यायालय पेश किया गया है ।
*सराहनीय भूमिका* – उक्त कार्यवाही में सिंहपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजय अहिरवार सहायक उप निरीक्षक अमृतलाल वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश दुबे, आरक्षक मोहित गुप्ता, आरक्षक रजनीश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
अडीबाजी कर पैसों की मांग करने वाले आरोपियों सिंहपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment