चाची का हत्यारा भतीजा गिरफ्तार, कोठी थाना की पुलिस की कार्यवाही

vindhyapatrika.com
4 Min Read

सतना – जिले के कोठी थाना अंतर्गत गत दिवस अपनी चाची सुनयना यादव की कुल्हाड़ी से हत्या कर फरार हो गए आरोपी भतीजे सुनील यादव तनय संतोष यादव 26 वर्ष निवासी अहिरन टोला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनांक 02/11/24 को सुबह 07 बजे सूचना मिली कि अहिरन टोला ग्राम रमपुरा में एक महिला अपने घर के आंगन लहुलुहान मृत हालत में पड़ी है सूचना पर थाना कोठी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतिका की पहचान सुनैना यादव पति संजय यादव उम्र 36 वर्ष निवासी अहिरन टोला ग्राम रमपुरा के रूप मे की गई मृतिका के बांए हाथ एवं चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे ऐसा प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला को किसी धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर उसकी हत्या की गई है।सूचनाकर्ता शैलेन्द्र यादव निवासी रमपुरा की रिपोर्ट पर व्यक्ति के विरुद्ध धारा 103 (1) बीएनएस अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।

स्थानीय लोगो एवं मृतिका के परिजनो के बताए अनुसार मृतिका सुनैना यादव अपने पति संजय यादव एवं 2 बच्चो के साथ अहिरान टोला स्थित अपने घर मे रहती थी करीब 1 माह पूर्व सुनैना यादव के घर के बगल मे रहने वाले उसके जेठ संतोष यादव के लडके सुनील यादव ने सुनैना यादव की बच्ची को एक चाटा मार दिया था जिसके कारण सुनैना यादव का सुनील यादव से विवाद हुआ था दिनांक 01/11/24 की रात सुनील यादव अपने घर मे ही सो रहा था परंतु दिनांक 02/11/24 को सुबह जब सुनैना यादव की लाश उसके घर के आंगन में मिली तब सुनील अपने घर पर नही था सुनील यादव के सुबह घर मे न मिलने से पुलिस को शुरुआत से ही उस पर संदेह था जिसके कारण कोठी पुलिस द्वारा सुनील यादव की पता तलाश सभी संभावित स्थानों पर की जा रही थी जिसे दिनांक 02/11/24 को ग्राम रमपुरा स्थित एक नाला के पास दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो सुनील यादव शुरुआत मे तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगा परंतु पुलिस द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताया कि करीब 01 माह पूर्व किसी बात को लेकर सुनील ने मृतिका की बेटी को चांटा मारा था तब मृतिका ने सुनील को बहुत गाली गलौज किया था एवं जिल्लत भरे शब्दों के साथ सब के सामने अपमानित कर दिया था तब से सुनील मृतिका के प्रति कुंठा रखता था और उसने कई बार प्रयास किया कि मृतिका उससे सार्वजनिक रूप से माफी मांगे कि उसने ऐसा क्यों किया परन्तु मृतिका ऐसा करने के लिए नहीं तैयार थी।सुनील कई दिनों से सोच रहा था कि मै अपने इस अपमान का बदला लूंगा। दिनांक 02/11/2024 के एक दिन पहले मृतिका के दोनों बच्चे अपने बड़े पिता की अहरी में चले गए थे और पति सुबह सुबह खेत में काम करने चला गया था तब जैसे ही आरोपी को पता चला कि मृतिका घर में अकेली है तो उसने मौका पाकर अपना बदला लेने का सोचा और उसे कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या कर दी एवं घर की दीवार कूदकर खेत तरफ भाग गया। आरोपी सुनील यादव द्वारा घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी जिसमे खून के धब्बे लगे दिखाई दे रहे थे उसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने अपनी टीम के साथ की।

Share This Article
Leave a comment