सतना. डोमिनोज पिज्जा ने दिवाली की रात वेज आर्डर पर ग्राहक को नॉन वेज खाना डिलीवर कर दिया। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने रेस्तरां के सेलिंग लाइसेंस को निरस्त करदिया है। दरअसल, दिवाली की रात 31 अक्टूबर को उतैली निवासी नैन्सी तिवारी ने पन्ना नाका रोड स्थित डोमिनोज से तीन वेज पिज्जा और पनीर गार्लिक ब्रेड का ऑर्डर दिया था। रेस्तरां ने वेज आइटम की जगह नॉनवेज फूड डिलीवर कर दिया। जब नैन्सी ने पैकेट खोला तो उन्होंने पाया कि उनके आदेश के अनुसार कुछ और आया है। इसके बाद नैन्सी ने सिविल लाइन थाना पुलिस में शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई। मामला बढ़ने पर पुलिस ने इसे फूड सेफ्टी विभाग के पास भेजा। शनिवार को रेस्तरां के बाहर जब प्रदर्शन हुआ, तब फूड सेफ्टी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्तरां की किचन की जांच की। उन्होंने नॉनवेज खाने के सेम्पल भी लिए, जिनकी जांच भोपाल में कराई जाएगी।
इधर, शनिवार शाम डोमिनोज रेस्तरां के बाहर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
इसकी सूचना मिलते ही सीएसपी महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदर्शनकारियों को रेस्तरां के अंदर घुसने से रोका। प्रदर्शनकारियों ने रेस्तरां बंद करने की मांग की और कार्रवाई के आश्वासन पर ज्ञापन देकर वहां से चले गए। विहिप नेताओं ने आरोप लगाया कि दिवाली के दौरान कई घरों से इस प्रकार की शिकायतें मिली थीं, लेकिन संबंधित विभागों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि ऐसे खाद्य प्रतिष्ठानों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में राजबहादुर मिश्रा, विपिन सिंह, अबीर द्विवेदी, विकास तिवारी, अमित कामरानी जैसे कार्यकर्ता शामिल रहे।