सतना – जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र के कोनिया ग्राम में बीते दिन तीन युवकों पर तलवार से जानलेवा हमला गंभीर रूप से घायल करने मामले के आरोपी राजकुमार मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनांक 01.11.2024 को फरियादी अजीत पाल पिता शिवकुमार पाल उम्र 19 वर्ष निवासी कोनिया थाना जैतवारा का अपने बाबा राममिलन पाल, भाई आशीष पाल के साथ थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.11.2024 को रात करीब 09.30 मैं तथा मेरा दोस्त शिवा डोहर हथिया नदी कोनिया के पास बैठे थे। राजकुमार मिश्रा (ढोला) मुझे अनावश्यक बात को लेकर मादरचोद बहनचोद की बुरी बुरी गाली देने लगा मैं गाली देने से मना किया तो हाथ मे लिये तलवार से जान से खत्म कर देने की नीयत से मारपीट किया जिससे मुझे तथा शिवा डोहर को काफी गंभीर चोंटे आई हैं। रिपोर्ट पर अपराध धारा 296,115(2),118(1),109 बीएनएस एवं 3 (2) (v) एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना मे अन्य दो रामकेश डोहर एवं राजकुमार डोहर की भी चोटे आई। मामले पर सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) विक्रम सिंह कुशवाह एवं वीरेन्द्र बहादुर सिंह उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सतना के मार्गदर्शन मे निरीक्षक यू.पी.सिंह थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान एवं उप निरीक्षक विजय सिंह थाना प्रभारी जैतवारा, उप निरीक्षक अजय सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा दिनांक 01.11.2024 को आरोपी राजकुमार मिश्रा उर्फ सीताराम उर्फ ढोला पिता स्व० वशिष्ठ प्रसाद मिश्रा उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम कोनिया थाना जैतवारा जिला सतना (म.प्र.) द्वारा गाली गलौज कर हत्या करने की नीयत से अजीत पाल, शिवा डोहर को तलवार से मारपीट किया था। फरियादी अजीत पाल की सूचना पर पुलिस ने थाना जैतवारा में अपराध क्र. 178/2024 धारा 296,115(2),118(1),109 BNS, 3(2)(v) SC/ST Act पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान आरोपी को दिनांक 02.11.2024 को गिरफ्तार कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की जिस दौरान आरोपी ने अपराध करना कबूल किया, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार भी जप्त किया। जिस पर मामले मे धारा 25 बी आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया है।
सराहनीय योगदान – उक्त कार्यवाही में निरीक्षक यू.पी. सिंह थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान, उप निरीक्षक विजय सिंह थाना प्रभारी जैतवारा, उप निरीक्षक अजय सिंह परिहार, सउनि मनकामना प्रसाद उरमलिया, प्र.आर. 739 अभिषेक शुक्ला, प्र.आर.917 विजय लढिया, प्र.आर.590 शत्रुधन प्रसाद गौतम, प्र.आर.532 ऋषि द्विवेदी, प्र.आर.606 अर्पित कुमार त्रिवेदी, प्र.आर.516 विजय राय, प्र.आर.802 विकास सिंह, आर. 455 अभिलाष सिंह, आर. 863 प्रशांत यादव, आर. 718 विजय शंकर, आर.348 लाल सिंह, 63 उपेन्द्र मरावी, आर. 1077 प्रदीप ग्वाले, आर.953 ललित पाण्डेय, आर.617 रणविजय कुमार, आर.671 अभिषेक राय, म.आर. 181 सुनीता साकेत, प्र. आर. तुलसीदास, FRV चालक अरविंद सिंह का सराहनीय योगदान रहा।