सतना – जिले के कोठी थाना क्षेत्र के मौहर छिटिया मोड पर बीते दिनों मिले महिला के शव मामले पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार को बीते दिनांक 27.10.24 सुबह 7 बजे सूचना मिली कि ग्राम मौहार छिटिया मोड में एक महिला अपने घर के सामने लहुलुहान मृत हालत में पडी है सूचना पर थाना कोठी पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर मृतिका की पहचान सीता चौधरी पति कमलेश चौधरी निवासी छिटिया मोड मौहार के रूप मे की गई मृतिका के सिर मे पीछे एवं सामने माथे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे ऐसा पृथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला के सिर पर चोट पहुचाकर उसकी हत्या की गई है । मौके पर मृतिका के भाई मिथलेश चर्मकार की सूचना पर देहाती नालसी लेख कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई स्थानीय लोगो एवं मृतिका के परिजनो के बताये अनुसार मृतिका सीता चौधरी अपने पति के साथ छिटिया मोट स्थित अपने घर मे रहती थी कमलेश चौधरी रोजगार सहायक एवं उसकी पत्नि सीता चौधरी आगनवाडी सहायका के पद पर नौकरी करते थे उनके बच्चे नही थे मृतिका सीता चौधरी का अक्सर उसके पति कमलेश चौधरी से विवाद होता था दिनांक 26/10/24 की रात कमलेश चौधरी अपने घर मे देखा गया था परंतु सुबह जब मृतिका की लाश उसके घर के सामने मिली तब वह घर पर नही था उसका मोबाइल भी बंद था मृतिका के पति के आचानक मोबाइल बंद कर घर से भाग जाने से पुलिस को शुरुआत से ही उसके पति पर संदेह था जिसके कारण कोठी पुलिस द्वारा मृतिका के पति की पता तलाश सभी संभावित स्थानो पर की जा रही थी जिसे दिनांक 28/10/24 को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो मृतिका का पति कमलेश चौधरी शुरुआत मे तो पुलिस को गुमराह करने का प्रयाश करने लगा परंतु पुलिस द्वारा हिकमतअमली से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 26/10/24 की रात अपनी पत्नि सीता चौधरी का मोबाइल पर किसी से बात करने की शंका होने के कारण गुस्से में आकर अपने हाथ में लिये लिये बांस के डंडे से अपनी पत्नि सीता के सिर मे मारकर उसकी हत्या कर देना एवं घर से जंगल की ओर भाग जाना बताया आरोपी कमलेश प्रसाद चौधरी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त बांस का डंडा जिसमे खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय सतना पेश किया गया है जहां से आरोपी को न्याय कभी रक्षा में जेल भेज दिया गया।