बिरसिंहपुर में भेड चोरी की घटना अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंचे पुलिस के हाथ, एक आरोपी गिरफ्तार। घटना मे प्रयुक्त चार पहिया वाहन भी जप्त

vindhyapatrika.com
2 Min Read

सतना – जिले के सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर नगर के वार्ड क्रमांक 2 में बीते दिनांक 19.10.2024 की रात्रि अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने मामले का सभापुर थाना पुलिस ने खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया वहीं घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन भी पुलिस ने जप्त कर लिया है मामले के अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।

मामले की जानकारी देते हुए सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक शंखधर द्विवेदी ने बताया कि फरियादी केशव प्रसाद पाल पिता दया प्रसाद पाल निवासी कटरा टोला बिरसिंहपुर थाना सभापुर जिला सतना ने रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 19.10.2024 को सुबह 05 बजे घर के अंदर भेड बाडा से अज्ञात व्यक्तियो द्वारा 21 नग भेड चोरी कर लिया गया है फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 331(4),305(ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विक्रम सिंह कुशवाह एवं चित्रकूट एसडीओपी रोहित राठौर के मार्गदर्शन आरोपियों की तलास के लिए अलग अलग स्थानो मे पुलिस टीम रवाना कर सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये और मुखबिरो को सक्रिय किया गया पुलिस को पता चला कि आरोपियों द्वारा लग्जरी वाहन का उपयोग भेंडो की चोरी मे किया गया है ,इस संबंध मे लगातार प्रयास के बाद पुलिस को भेंड चोरी के मामले की खुलासा करने मे सफलता मिली जिसमे घटना मे उपयोग की गई TUV वाहन क्रमांक UP72 AT 1339 को आरोपी आदर्श सिंह पिता अश्विनी सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी मोदीनगर वार्ड क्र. 7 थाना शंकरगढ जिला प्रयागराज (उ.प्र.). के कब्जे से जप्त किया गया है व हिस्से मे मिले पैसे जप्त किए गए है । आरोपी आदर्श ने बताया कि वाहन मालिक से गाडी साफ – सफाई के बहाने से लेकर अपने साथियो के साथ वाहन से भेंड बकरी चोरी करता था । मामले फरार शेष आरोपियो की तलास की जा रही है जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Share This Article
Leave a comment