सतना – जिले की नागौद SDOP विदिता डागर(IPS) ने SDM ए पी द्विवेदी के साथ उमरी, जसो , दुरेहा , नागौद स्थित मतदान केन्दों का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा, साथ ही ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों व पोलिंग पार्टियों से बातचीत कर जानकारी ली।
मतदान केंद्र में मौजूद पोलिंग पार्टियों से चर्चा करती एसडीओपी व एसडीएम