बिरसिंहपुर पहुचे सांसद गणेश सिंह, 02 करोड़ 10 लाख के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास।

vindhyapatrika.com
1 Min Read

सतना – सांसद गणेश सिंह आज 10 मार्च को चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहे सुबह से ही चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले सांसद गणेश सिंह ने सुबह 11 बजे बरौंधा पहुंच कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया तदोपरांत दोपहर 2:00 बजे मझगवा पहुंच आरटीओ चेक पोस्ट के समीप श्यामवर्ण होटल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किए जाने के उपरांत अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शाम 5:00 बजे बिरसिंहपुर पहुंचे यहां स्थानीय शिवपुरी पैलेस में नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने की। सांसद गणेश सिंह ने यहां नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे


लगभग 2 करोड़ 10 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया जिसमें मुख्यमंत्री अधो संरचना फेस चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत नगर परिषद कार्यालय की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य के साथ अन्य सड़क एवं नाली के निर्माण कार्य शामिल रहे,तदोपरांत सांसद श्री सिंह ने यहाँ आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बिरसिंहपुर एवं जैतवारा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर आगामी लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार का नारा लेकर काम करने हेतु जीत का मंत्र दिया।

Share This Article
Leave a comment