*सतना –* लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों में मची भगदड़ थमने का नाम नहीं ले रही है,लगातार कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी कांग्रेस छोड़ रहे हैं और ज्यादातर भाजपा भी ज्वाइन कर लिए हैं इस दौरान जिले के बिरसिंहपुर ब्लॉक को – आर्डिनेटर (कांग्रेस) अमित कुमार पाण्डेय (अज्जू सभापुर) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, इन्होंने को – आर्डिनेटर युवक कांग्रेस शिव शंकर गर्ग को इस्तीफा सौंपा। इस्तीफे में लिखा की चित्रकूट विधानसभा का वर्तमान युवक कांग्रेस संगठन पूरी तरह से निष्क्रिय हाथों में होने से ऐसे संगठन में काम करना नहीं चाहूंगा और ब्लॉक को – आर्डिनेटर पद से इस्तीफा देता हूं।
इनके इस्तीफ़े के तुरंत बाद ही आर्डिनेटर युवक कांग्रेस शिव शंकर गर्ग ने सूरज त्रिपाठी को बिरसिंहपुर ब्लॉक को – आर्डिनेटर बना दिया। बता दें की अमित पाण्डेय चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से दो बार कांग्रेस से विधायक रह चुके नीलांशु चतुर्वेदी के खास माने जाते हैं। राजनीतिक सूत्रों का दावा है कि अमित पांडे शीघ्र ही भाजपा ज्वाइन करने वाले हैं।