सतना – जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र के तुर्री परसहा ग्राम में पुरानी रंजिश के चलते भोला डोहर नामक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप घायल करने वाले पांच आरोपियों को थाना प्रभारी पवन शुक्ला की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है ,पुलिस ने घायल की पत्नी नीतू डोहर की रिपोर्ट पर आरोपी मोहित डोहर,चुन्नी डोहर, लाला भैया डोहर, लक्ष्मण डोहर और जानेंद्र डोहर के विरुद्ध धारा 294,323,506,307 व 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किये जाने के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है ।