अवैध शराब की विक्री करने के आदतन अपराधी से शराब की भारी मात्रा बरामद,आरोपी अनिल उर्फ पिंकी उर्फ मुस्तफा को सभापुर पुलिस ने भेजा जेल

vindhyapatrika.com
2 Min Read

*सतना –*  पुलिस अधीक्षक  आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में सभापुर थाना प्रभारी  निरीक्षक रावेद्र द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब तस्कर अनिल गुप्ता उर्फ पिंकी उर्फ मुस्तफा पिता छोटेलाल गुप्ता निवासी वार्ड क्र. 7 बिरसिहंपुर के कब्जे से भारी मात्रा में शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28.03.2024 को विश्वस्रीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना का पुराना बदमाश अनिल गुप्ता उर्फ पिंकी उर्फ मुस्तफा पिता छोटेलाल गुप्ता निवासी वार्ड क्र. 7 बिरसिहंपुर थाना सभापुर का मझगवां की ओर से चक्रघाट मौनी आश्रम पिपरी टोला के पास शराब की व्यवासिक मात्रा लिये विक्रय हेतु ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। मुखबीर सूचना तस्दीक हेतु थाना स्टाफ को लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे तो रोड के दूसरी तरफ पुलिया के ऊपर अनिल उर्फ पिंकी उर्फ मुस्तफा खड़ा दिखाई दिया जिसे स्टाफ एवं साक्षियो द्वारा पहचाना गया। इस दौरान पुलिस वाहन देखते ही आरोपी ने भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर बेश्रम पेड़ की ओर दौड़ कर पकड़ा गया आरोपी अनिल उर्फ पिंकी उर्फ मुस्तफा से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा पुलिया के नीचे दो प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरी में प्रत्येक बोरी 3-3 कार्टून छिपाई गई, कुल 6 कार्टून खाकी कलर की मिली जिनमे प्रत्येक कार्टून मे 50 नग 180 एमएल पाव जिसमे अंग्रेजी गोवा विस्की शराब कुल 300 पाव शीशी कुल 32,100 रुपये कीमत की अवैध शराब आरोपी के पेश करने पर विधिवत साक्षियो के समक्ष जप्त किया गया।
आरोपी अनिल गुप्ता उर्फ पिंकी उर्फ मुस्तफा से जप्त सुदा शराब के संबंध में कोई लायसेंस व वैध कागजात नही होने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया  जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Share This Article
Leave a comment