*विंध्य पत्रिका सतना –* जिले के सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर में सोमवार – मंगलवार की दरमियानी रात्रि छोटेलाल चौरसिया नामक किसान का ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने वाले में पेश किए जाने के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है सभापुर थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटेलाल चौरसिया नमक व्यक्ति के मकान के बाहर खड़ा उसका ट्रैक्टर ट्राली तीन की संख्या में आए अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था और सुबह होते ही जब किसान घर से बाहर निकाला तो उसे ट्रैक्टर ट्राली मौके पर नहीं मिला तो परिजनों के साथ थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई मामले की शिकायत दर्ज कर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की तस्दीक किए जाने हेतु आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किया तो तीन की संख्या में अज्ञात बदमाश ट्रैक्टर ट्राली लेकर जाते हुए कैमरे में कैद दिख गए मामले पर तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य संसाधनों की मदद से उक्त बदमाशों की पता तलाश शुरू कर दी और चैन जोड़ते हुए चंद घंटो में ही बदमाशों के ठिकाने तक पहुंच उत्तर प्रदेश के गोरेमऊ से रोहित पांडे नामक युवक के मकान से ट्रैक्टर ट्रॉली दस्तयाब कर लिया साथ ही घटना में शामिल आरोपी रोहित पांडे /पिता राम शिरोमणि पांडे उम्र 22 वर्ष व दीपक पांडे/ पिता सत्यनारायण पांडे उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी गोरेमऊ थाना फतेहगंज जिला बांदा उत्तर प्रदेश एवं अर्जुन यादव /पिता गणेश यादव उम्र 18 वर्ष निवासी बेलौहन पुरवा थाना बरौंधा जिला सतना को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी आरोपियों के कब्जे से जप्त की है।
तीनों आरोपियों को आज गुरुवार न्यायालय में पेश किए जाने के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
*जीजा के घर आने के दौरान बनाई चोरी की योजना*
बताया जा रहा है की पकड़ा गया आरोपी रोहित पांडेय अपने जीजा बलराम उर्फ सोनू पांडेय के यहां बिरसिंहपुर में रहता था और बिरसिंहपुर नगर परिषद द्वारा दिए गए वाहन पार्किंग के ठेके में काम करता था यहां रहने के दौरान ही चोरी की घटनाओ को अंजाम देने का प्लान तैयार किया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया किंतु थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी के नेत्रत्व में उप निरीक्षक अशोक गर्ग और उनकी पुलिस टीम ने आरोपी के इरादे को असफल कर दिये।