ट्रक चालक को भय दिखाकर जबरन पैसा मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

vindhyapatrika.com
2 Min Read

*सतना –* जिले के  नागौद थाना अन्तर्गत सिंहपुर चौराहा नागौद के आस- पास बिगत कई दिनों से पुलिस को इस बात की सूचना प्राप्त होती रही है कि कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रक चालकों से अवैध रुप से पैसा बसूलने का कार्य करता है ।
दिनाँक 17-18/03/24 के रात्रि ऐसा ही हुआ कि ट्रक क्रमांक MP20HB5060 का चालक निरनपाल यादव पिता रामगोपाल यादव उम्र 26 वर्ष निवासी देवरा शाहनगर जिला पन्ना (म0प्र0) का अपने ट्रक क्रमांक MP20HB5060 में भूसी लोड कर देवेन्द्रनगर से बांदा होते हुए मुरादाबाद जा रहा था कि समय करीबन 09.30- 10.00 बजे रात को सिंहपुर चौराहा से सिंहपुर रोड जा रहा था कि इन्द्रानगर केशव पेट्रोल पम्प के पास एक व्यक्ति मिला जो उम्र करीबन 24 -25 साल का ट्रक को हाथ देकर रुकवाया ट्रक रोक दिया तो वह व्यक्ति फरियादी को भय दिखाकर जबरन रुपये की मांग करने लगा,रुपये देने से मना किया तो अपना नाम शंकर कुशवाहा हैं निवासी सडवा का बताकर मारने पीटने की धमकी देने लगा।पीड़ित ट्रक चालक ने थाने पहुच शिकायत दर्ज कराई तो  उक्त ट्रक चालक की शिकायत पर *पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना (देहात ) विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं एसडीओपी0 नागौद विदिता डागर (IPS) के मार्गदर्शन में* आरोपी के विरुद्ध थाना नागौद में अपराध क्रमांक 129/24 धारा 384 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिस पर थाना प्रभारी नागौद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी शंकर कुशवाहा पिता जयनेन्द्र कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी सडवा थाना नागौद को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही  कर रही है ।

*उक्त कार्यवाही में सउनि. हेमराज सिंह ,प्रआर.विक्रम सिंह परिहार , आर शशांक द्विवेदी ,मनोज गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।*

Share This Article
Leave a comment