*सतना –* जिले के बिरसिंहपुर में स्थित पीएम श्री शा. कन्या विद्यालय का वर्षों से रुके नयेभवन के निर्माण का कार्य विंध्य पत्रिका समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के उपरांत शुरू हुआ है बता दें कि चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला परियोजना समन्वयक विष्णु त्रिपाठी को मौके पर पहुंचकर विद्यालय को आवंटित भूमि में नए भवन निर्माण का भूमि पूजन कराए जाने के निर्देश दिए।
विधायक के निर्देश पर मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने निर्माण का प्रारंभ कराए जाने की प्रक्रिया शुरू की और बिरसिंहपुर नगर परिषद के प्रथम नगर परिषद अध्यक्ष रहे रुद्रदत्त पांडेय के हाथों भूमि पूजन कराया जाकर विद्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया।
इस दौरान परियोजना समन्वयक विष्णु कुमार त्रिपाठी विद्यालय प्राचार्य धर्मेंद्र गुप्ता पीएम श्री प्रभारी सुरेंद्र गौतम एवं विद्यालय के एसएमडीसी सदस्य और भवन निर्माण से संबंधित अभियांत्रिकी हेरंब द्विवेदी, राजकुमार पांडे,सहायक अभियांत्रिकी सुनील शराफ और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष धनीराम प्रजापति मौजूद रहे।