मिचकुरिन में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

vindhyapatrika.com
2 Min Read

पापरचुआ ग्राम में ट्रक – ट्रैक्टर में भिंडत, हादसे में दो की मौत, आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने किया चक्का जाम।

*सतना –* जिले के मझगवां थाना अंतर्गत पापरचुआ ग्राम में  रविवार की देर रात्रि ट्रक और ट्रैक्टर में भिंडत होने से सड़क हादसा हो गया हादसे में जहां ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए तो वहीं ट्रक भी पलट गया घटना में ट्रैक्टर सवार दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई तो तीसरे घायल का उपचार जारी है।
हादसे से आक्रोशित मृतकों के परिजनों एवं ग्रामीणों ने मझगवा – चित्रकूट मुख्य सड़क मार्ग पर मिचकुरिन के समीप मृतकों का शव रख कर  वाहनों का आवागमन रोंक चक्का जाम कर दिया।
मामले की जानकारी लगते ही मझगवा तहसीलदार जितेंद्र तिवारी एवं थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को विधि सम्मत कार्यवाही किए जाने की समझाइश दे चक्का जाम खत्म करने के लिए कहा  घंटे चले चक्काजाम के उपरांत चित्रकूट एसडीओपी रोहित राठौर एवं बसवा नेता सुभाष शर्मा डोली भी मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों से बातचीत की तदोपरांत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विधि सम्मत कार्यवाही किए जाने का लिखित आश्वासन म्रतकों के परिजनों को दिया गया तो ग्रामीण माने और चक्का जाम खत्म किया।
थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात हुए सड़क हादसे में
हादसे में ट्रैक्टर चालक राजाभैया कोल पिता किशन कोल उम्र 32 एवं साथ मे बैठा बिष्णु कोल पिता बबलू कोल उम्र 28 वर्ष दोनो की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत मामले में  ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

Share This Article
Leave a comment