सनराइज पब्लिक स्कूल बिरसिंहपुर में आयोजित तीन दिवसीय शालेय खेल प्रतियोगिता समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भाजपा नेता संजय शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में हुआ सम्पन्न

vindhyapatrika.com
2 Min Read

सतना – जिले के बिरसिंहपुर में स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय शालेय खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का सफल समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को विद्यालय प्रांगण में हुआ आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतना जिले के सफल उद्योगपति व भाजपा नेता संजय शुक्ला जैतवारा रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संचालक दीपक शुक्ला ने की तो वहीं विशिष्ट अथिति के रूप में भारतीय सेना से सेवानिवृत प्रदीप शुक्ला एवं बिरसिंहपुर इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार और विंध्य पत्रिका समाचार पत्र के संपादक शिवम द्विवेदी रहे।आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय शुक्ला द्वारा सरस्वती माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना कर किया गया, तदोपरांत छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। शालेय खेलकूद के स्पोर्ट रेस, चेयर रेस, खो – खो,मेहंदी कंपटीशन, पेंटिंग संगीत एवं नृत्य आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शनिवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सबसे अच्छा नृत्य करने में छात्रा कृति विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया तो वहीं छात्रा आस्था चौरसिया ने दूसरा स्थान हासिल किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया तो वहीं विद्यालय के संचालक दीपक शुक्ला द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। बता दें कि सनराइज पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा विद्यालय संचालक श्री शुक्ला द्वारा सभी सहयोगी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Share This Article
Leave a comment