11 वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाले गुमशुदा नाबालिग बालक को सिंहपुर थाना पुलिस ने दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द

vindhyapatrika.com
2 Min Read

सतना – जिले के सिंहपुर में सी एम राइस स्कूल में पढ़ाई कर रहा 11 वीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में सिंहपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजय अहिरवार की पुलिस टीम ने उक्त गुमशुदा बालक को दस्तब कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए सिंहपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजय हिरवार ने बताया कि सूचनाकर्ता ने थाने में उपस्थित होकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा 11 वर्षीय भांजा मेरे घर मे रहकर पढ़ाई करता था । सीएम राइज स्कूल रैगांव मे कक्षा 11 मे पढ़ता था । वह धौरहरा से बस से सुबह 09.00 बजे स्कूल रैगांव आता था और शाम को 05.00 बजे घर वापस जाता था । दिनांक 07.12.2024 को सुबह 09.00 बजे स्कूल बस से आया था । शाम को 05.00 बजे तक भांजा घर नहीं आया तब उसकी पता तलाश करने लगे । भांजे की पता तलाश आस-पास नात रिश्तेदारियों मे फोन लगा कर किया जो कोई पता नहीं चला । मुझे संदेह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे भांजे को बहला-फुसला कर अपहरण कर अपने साथ ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान अपहृत बालक की पता तलाश कर दस्तयाब किया गया जिससे पूछताछ करने पर बताया कि दोस्त के साथ मैहर घूमने चला गया था जो रात हो जाने से व साधन न मिलने से मैहर में रुक गया था, अपहृत के साथ कोई घटना का नहीं होना पाया गया है । अपहृत को परिजनों को सुपुर्द किया गया है

*सराहनीय भूमिका* – उक्त कार्यवाही में सिंहपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजय कुमार अहिरवार, प्र.आर. मुकेश त्रिपाठी,आर.भरत बागरी,आर. अभिषेक यादव की सराहनी भूमिका रही।

Share This Article
Leave a comment