सतना – जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर यूपी से दुष्कर्म करने मामले के आरोपी अवध राज द्विवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कार्यालय में पेश किए जाने के उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है मामले की जानकारी देते हुए सिंहपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजय अहिरवार ने बताया कि फरियादिया ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि फोन पर अवधराज द्विवेदी निवासी पुरवार से दोस्ती हो गई थी बात चीत होती थी,कहता था कि तुम मुझे अच्छी लगती हो, मैं तुमसे शादी करुंगा, तुम मेरे साथ चलना, मैं भी उसे पसंद करती थी, इसलिये उससे फोन पर बात कर लेती थी, दिनांक 09/09/24 को समय करीबन 12.00 बजे दिन अवधराज द्विवेदी मुझे सतना बस स्टैण्ड में मिला और शादी का झांसा देकर सतना बस स्टैण्ड के एक होटल ले जाकर मेरे साथ गलत काम किया था, एवं दिनांक 25/11/24 को घर में बिना बताये समय लगभग 10.30 बजे दिन घर में कॉलेज जाने को बोलकर निकली थी, जो सर्किट हाउस सतना में अवधराज द्विवेदी मुझे मिला और उसके साथ बस से सागर चली गई थी । सागर में अवधराज द्विवेदी किराये का कमरा लेकर मुझे दिनांक 26/11/24 से 30/11/24 तक अपने साथ में सागर में रखा था और इस दौरान अवधराज द्विवेदी शादी के झांसा देकर मेरे साथ दो – तीन गलत काम (शारीरिक संबंध) किया था, इसके बाद बोला कि हम दोनों की जाति एक नही है, हम लोगों की शादी नही हो सकती है, तुम अपने मम्मी – पापा के पास चली जाओं । रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है विवेचना के दौरान अवधराज द्विवेदी की पता तलास किया गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को उप जेल नागौद में दाखिल कराया गया है । *सराहनीय भूमिका* –उप निरी. अजय अहिरवार थाना प्रभारी सिंहपुर, प्र.आर.480 राजेश दुबे, आर रजनीश सिंह,आर अमितेश जायसवाल,आर राजेश कोल,आर पुष्पेन्द्र सिंह