कंपनी बाग मे दिन दहाडे घर का ताला तोडकर चोरी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

vindhyapatrika.com
2 Min Read

सतना – शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कंपनी बाग में सहीन अंसारी के सूने घर का ताला तोडकर घर के अंदर रखे जेवरात व नगदी चोरी करने मामले के आरोपी प्रिंस उर्फ अजहर हुसैन पिता मजहर हुसैन उम्र 30 वर्ष निवासी कंपनी बाग सतना को पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में सिटी कोतवाल निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाल निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बीते दिनांक 27/11/24 को फरियादी सहीन अंसारी पिता स्व. मस्ताक अंसारी उम्र 45 वर्ष निवासी कंपनी बाग सतना ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.11.2024 को अपने रिश्तेदारों के साथ शादी मे गए हुए थे, पडोसी ने फोन करके बताया कि आपके घर का ताला बदला हुआ लग रहा है, घर मे चोरी होने की आशंका है। फरियादी द्वारा घर आकर देखा तो पाया गया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोडकर घर के अंदर रखे जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना के त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी गए मसरूका एवं अज्ञात आरोपियों के पता तलाश हेतु मुखबिर मामूर किए गए, आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए, संदिग्धों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान प्राप्त इनपुट के आधार पर संदेही प्रिंस उर्फ अजहर हुसैन पिता मजहर हुसैन उम्र 30 वर्ष निवासी कंपनी बाग सतना थाना सिटी कोतवाली जिला सतना से पूछताछ की गई तो आरोपी ने घटना कारित करना स्वीकार किया तो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Share This Article
Leave a comment