सतना जिले के सिंहपुर थाना अंतर्गत नाबालिग लड़की से घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, सिंहपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजय अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादिया ने अपनी मां एवं पिता के साथ दिनांक 30/11/24 को थाना आकर मौखिक कराते हुए बताया कि दिनांक 24/11/24 दिन रविवार को मेरे मम्मी – पापा निमंत्रण में गये थे, घर पर मैं और मेरी छोटी बहन थी, तभी समय करीबन 05.00 बजे शाम जयदेव किरतनिया (बंगाली) मेरे घर आया और मुझसे बोली कि पानी दे दो, तो मैं जयदेव किरतनिया को पानी लेने घर के अंदर चली गई, जयदेव किरतनिया भी मेरे पीछे – पीछे आया, मैं उसे पानी दी, तो वह पानी पिया, फिर मुझे पकड़कर मेरा सीना दबाया और छोड़कर बाहर चला गया कुछ देर बाद जयदेव किरतनिया फिर मेरे घर आया और पुनः पानी मांगा तो मै पानी लेने घर के अंदर चली गई, जयदेव किरतनिया भी मेरे पीछे – पीछे आ गया, पानी पीने के बाद मेरा सीना पकड़ने लगा, मुझे खटिया में बैठा दिया जयदेव किरतनिया अंदर आया मुझे धक्का देकर खटिया में गिरा दिया और मेरे ऊपर चढ़ा तो मैं उसके हाथ में जोर से दांत से काट दी, तो वह झटकार कर खटिया में बैठ गया बोला कि किसी से मत बताना मेरे साथ रहना, जब दो दिन बाद मम्मी – पापा घर आये, तब मैं उन्हे घटना की बात बताई थी, रिपोर्ट करती हूं, कार्यवाही की जाये । पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध अपराध.क्र.377/24 धारा 331(3),75(2),76 बीएनएस, 7/8 पाक्सों एक्ट, 3(1)(w)(i), 3(2)(V-A) SC/ST Act. का कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी की पता तलास की गई जो जयदेव किरतनिया ग्राम उसरार से दस्तयाब हुआ जिससे पूछताछ के दौरान जुर्म स्वीकार करने पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया किया और न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को उप जेल नागौद में दाखिल कराया गया।