कट्टे की नोक पर व्यापारी से लूट करने वाले आरोपियो को सिटी कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

vindhyapatrika.com
3 Min Read

सतना – शहर के बिहारी चौक में बीते दिन गुरुवार की रात्रि कपड़ा व्यवसाई तुषार कापड़ी से कट्टे की नोक पर 20 हजार रुपए की लूट करने मामले के आरोपियों को पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में सिटी कोतवाल निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी की पुलिस टीम ने चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है मामले की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बीते दिनांक 28/11/24 को फरियादी तुषार कापडी पिता भगवानदास कापडी उम्र 26 साल निवासी कंवरराम मार्केट बिहारी चौक सतना ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपनी दुकान बिहारी चौक मे था तभी दुकान में दो लडके दुकान के अंदर आकर तगादे का पैसा जो काले रंग के बैग मे था लेकर जाने लगे जिन्हे काफी रोकने का प्रयास करने पर एक लडका कट्टा निकालकर फरियादी तुषार कापड़ी को धमकाया इस दौरान हल्ला गोहार सुनकर दोनो लड़के पैसा का बैग लेकर भाग गए उक्त बैग मे लगभग 20 हजार रूपये थे और उधारी वाली रसीद बुक भी थी। मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना कारित करने वाले आरोपी तौहीद मंसूरी उर्फ छोटू पिता शरीफ मंसूरी उम्र 19 साल निवासी गोपाल टोला बैहलान मोहल्ला जामा मस्जिद के पास थाना नागौद जिला सतना को गिरफ्तार कर आऱोपी के कब्जे से घटना मे लूटी गई राशि जप्त की गई। मामले के अन्य दो फरार आरोपी अंकुश उर्फ शिवेन्द्र नामदेव एवं मोहम्मद तालिब की पता तलाश करने हेतु दो पार्टियां बनाई गई मुखबिर सूचना मिलने पर पुलिस टीम नागौद तरफ रवाना की गई जो आरोपी अंकुश उर्फ शिवेन्द्र नामदेव पिता राकेश नामदेव उम्र 19 साल निवासी कोठी मोहल्ला वार्ड न.15 थाना नागौद सतना, एवं मोहम्मद तालिब पिता मोहम्मद जाफर उम्र 20 साल निवासी स्टेट बैंक के सामने खुशीपुरा मोहल्ला थाना राठ जिला हमीरपुर उ.प्र. को आशीर्वाद ढ़ाबा लोहरौरा के पास से अभिरक्षा मे लेकर घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटरसायकल एवं एक अदद पिस्टल एवं 4 नग जिन्दा कारतूस बरामद किये गये गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने के उपरांत न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment