सतना – जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के इटमा दुआरी ग्राम में बीते दिनों दुर्गा मूर्ती विर्सजन के दौरान प्राणघातक हमला करने मामले में फरार आरोपी को सिंहपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजय अहिरवार की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है मामले की जानकारी देते हुए सिंहपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजय अहिरवार ने बताया कि बीते दिनांक 12.10.24 फरियादी -राजकुमार द्विवेदी पिता रामसजीवन द्विवेदी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम ईटमा दुआऱी थाना सिंहपुर जिला सतना ने रिपोर्ट लेख कराया था कि परिवार के लोगों के साथ अपने मोहल्ले की दुर्गा मूर्ती विर्सजन हेतु ले जा रहे थे जैसे ही हम लोग मूर्ती लेकर लक्ष्मी लोधी के घर के सामने रोड पर पहुचे जहा जुलूस मे बच्चिया भी डान्स कर रही थी ,कि तभी तम्मा उर्फ लक्ष्मी लोधी ,बिटुआ उर्फ हरीराम लोधी ,काली चरण लोधी जलूस मे जबरन आ गये औऱ डान्स करने लगे जो मेरे चचेरे भाई रामबिहारी लोधी ने उन तीनो को डान्स करने से मना किया तब तम्मा उर्फ लक्ष्मी लोधी दौडकर अपने घर से कुल्हाडी लेकर आया औऱ गालिया देते हुये रामबिहारी के उपर जान से मारने की नियत से कुल्हाडी हमला कर दिया उक्त हमले से रामबिहारी गिर पडे तो काली चरण ,बिटुआ लोधी ने लाठी डन्डा से रामबिहारी को मारपीट करने लगे तो मै औऱ सुनील द्विवेदी उर्फ सोनू बीच बचाव करने लगे तो कुछ ही देर बाद पीछे से रवि लोधी ,रमाकान्त लोधी ,सत्यम लोधी हाथो मे लोहे की राड डन्डा लेकर आये और बोले की इन लोगों को आज जान से मार दो तथा हम लोगो पर जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला करने लगे तब तक जलूस मे चल रहे चचेरे भाई कमलेश द्विवेदी ,भतीजा सुनील ने आकर बीच बचाव किया तो रवि लोधी ने लोहे की राड से कमलेश को ,रमाकान्त लोधी ने व सत्यम ने सुनील को डन्डा से सिर मे मारपीट की थी । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 318/24 धारा 109(1),296,115(2), 351(2),3(5) BNS का कायम कर विवेचना मे लिया गया और मामले के आरोपियों की पता तलास कायमी के बाद से लगातार की जा रही थी जो सकुनत से लगातार फरार चल रहे थे ,आरोपीयों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा 5,000 रूपये का ईनाम उदघोषित किया गया था। मामले में आज दिनांक 23/11/24 को आरोपी रवि लोधी निवासी उरदना की पता तलास की गई जो ग्राम उरदना से दस्तयाब हुये जिसे पूछताछ कर गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
*सराहनीय भूमिका* – उक्त कार्यवाही में सिंहपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजय अहिरवार ,उप निरी. आर.पी. त्रिपाठी चौकी प्रभारी रैगांव,सउनि देवेन्द्र मिश्रा,सउनि अमृतलाल वर्मा,आर.पुष्पेन्द्र सिंह,आर. रजनीश सिंह,आर.भरत बागरी,आर.राजेश कोल,आर. अभिषेक यादव की सराहनीय भूमिका रही।