घर के आंगन मे गांजे का पेड़ लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

vindhyapatrika.com
2 Min Read

       सतना – पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चित्रकूट थाना प्रभारी निरीक्षक डी.आर. शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के टेढी ग्राम मे आरोपी कमलेश पटेल के घर के आंगन मे लगे गांजा के हरा पेड़ जिसकी लंबाई 11 फीट व वजन 10 कि.ग्रा. है मामले पर आरोपी कमलेश पटेल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है थाना प्रभारी निरीक्षक डी आर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 16/11/24 को कार्य तहरीर के दौरान सउनि शारदा प्रसाद को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टेढी मे वादा पटेल के घर के बगल वाले घर मे अवैध रुप से गांजा का पेड लगा हैं जो कि करीब 11-12 फिट का है। तथा उसमे काफी मात्रा में हरी – हरी पत्तियां लहलहा रही है। सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो  को अवगत कराते हुए मौके पर हमराही स्टाफ के साथ पहुंचकर रेड कार्यवाही  की गयी तो मूठी से मोटा मादक पदार्थ गांजा का पेड जिसकी लम्बाई 11 फीट है एवं उसमे हरी पत्तिया काफी मात्रा मे लगी पायी गयी । मामले पर गांजा के पेड को उखडवाकर तौल कराई गयी  तो 10 किलो 100 ग्राम था जिसकी कीमत 50000/-( पचास हजार रुपये) लगाई जा रही है मामले पर आरोपी कमलेश पटेल पिता वृन्दावन पटेल उम्र 58 साल निवासी ग्राम टेढी थाना चित्रकूट जिला सतना म.प्र. के विरुद्ध अपराध क्र. 320/24 कायम कर एनडीपीएस एक्ट धारा की 8/20 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।  न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल सतना दाखिल किया गया है। 
       
*सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी चित्रकूट निरी. डी.आर. शर्मा ,सउनि रामयश वर्मा , सउनि शारदा प्रसाद सोनवंशी , प्र.आर.752 श्यामलाल , आर 391 संतोष कुमार, आर 1094 विकास पाल ,आर 1015 विपिन सिंह , म.आर. 721 आरती प्रजापति, प्र.आर. चालक 306 दिनेश लाल

Share This Article
Leave a comment