सतना – पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में जिले के सिंहपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजय अहिरवार की पुलिस टीम ने कस्बा गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की है थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजय अहिरवार ने बताया कि दस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की डीसीएम नागौद तरफ से कालिंजर तरफ आ रही है जिसमें काफी मात्रा में मवेशी भरे हुये है जो बिक्री करने हेतु उ.प्र. ले जाए जा रहे हैं , मुखबिर के बताये अनुसार पुलिस टीम के साथ टोल प्लाजा सिंहपुर पहुंचे तो एक सफेद रंग की गाडी डीसीएम वाहन क्र. UP90AT6445 जिसके पीछे पटरा लगे हुये थे, जिसे रोक कर देखा गया तो उक्त वाहन में मवेशी भरे होना पाय़े गये उक्त वाहन को कमलेश रैदास नामक वाहन चालक चला रहा था और उसके साथ वाहन में आगे की शीट पर नरेश कुमार प्रजापति तथा शाहरुख खान नामक दो व्यक्ति बैठे थे,उक्त लोगो से वाहन ले आने – ले जाने परिवहन संबंधी कागजात मांगा गया जो मौके पर कागजात नही होना बताये ,वाहन में कुल 33 नग जानवर पाये गये जिनमें 24 नग भैस तथा 09 नग पडवा हैं,जिसमें एक पडवे का आगे का पैर खराब हो गया मामले पर आरोपी वाहन चालक एवं उसके साथ पाये गये व्यक्तियों के विरुद्ध पशु क्रुरता अधिनियम की धारा 11 पशु क्रूरता अधि., 66/192 एम. व्ही.एक्ट, 4, 6, 9/10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. 1959 के तहत कार्यवाही की गई।
सराहनीय भूमिका – सिंहपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अजय अहिरवार, सहायक उप निरीक्षक देवेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेश दुबे, आरक्षक रजनीश सिंह व सैनिक महेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही